×

MI vs SRH: टिम डेविड के रन आउट पर Sara Tendulkar का रिएक्‍शन हो गया वायरल, मुंबई के हाथ से फिसला मैच

सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का समर्थन करने के लिए वानखेड़े स्‍टेडियम में मैच देखने के लिए आई थी. मुंबई के हाथ से जीती हुई बाजी अंतिम ओवरों में फिसल गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 18, 2022 6:07 PM IST

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) को मंगलवार रात जीते हुए मैच में हार झेलनी पड़ी तो इसके पीछे मूल रूप में बल्‍लेबाज टिम डेविड (Tim David) के रनआउट को जिम्‍मेदार माना गया. ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि जब वो आउट हुए वहां से आगे जीत के लिए महज दो ओवरों में 19 रनों की दरकार थी. 19वां ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने विकेट मेडल निकाला, जिसके चलते मैच मुंबई के हाथों से फिसल गया. मुंबई को इस तरह मिली हार के बीच इस वक्‍त सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की पिक्‍चर भी वायरल हो रही हैं.

जबरन रन चुराने के प्रयास में फंसे टिम डेविड

गेंद विकेट से महज दो कदम की दूरी पर थी लेकिन फिर भी टिम डेविड जबरन इस गेंद पर रन लेना चाहते थे. यही वजह है कि उनके रनआउट से सारा तेंदुलकर सही मुंबई इंडियंस के सभी फैन्‍स नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा तेंदुलकर को डेविड के आउट होने के बाद मुंह पर हाथ रखकर शोक मनाते हुए देखा गया.

जीत के करीब थी मुंबई

टिम डेविड ने मैच में 18 गेंदों पर 46 रन की विस्‍फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से चार छक्‍के और तीन चौके आए. वो जब बल्‍लेबाजी के लिए आए तब मुंबई का स्‍कोर चार विकेट के नुकसान पर 127 रन था. 17वें ओवर में टी नटराजन गेंदबाजी पर थे. डेविड ने छक्‍कों की हैट्रिक लगाते हुए ओवर में कुल 26 रन बटोरे. इस ओवर ने मैच का रुख पलट दिया. आखिरी गेंद पर डेविड रन चुराकर स्‍ट्राइक अपने पान रखने के चक्‍कर में रन आउट हो गए.

TRENDING NOW