×

Andrew McDonald के सपोर्ट में Scott Boland, बताया सबसे जानकार कोच में से एक

एंड्रयू मैकडॉनल्ड श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से अंतरिम प्रभार में हैं. अब मार्च में अपने पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 24, 2022 8:16 PM IST

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) फरवरी में ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद एंड्रयू मैकडॉनल्ड ऑस्ट्रेलिया (Andrew McDonald) के अंतरिम कोच बने. फिलहाल वह सीए कोच के पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) भी मैकडॉनल्ड के पक्ष में हैं. उन्होंने एंड्रयू मैकडोनाल्ड को सबसे जानकार कोचों में से एक करार दिया है.

बोलैंड ने सेन ब्रेकफास्ट शो में कहा, “मैं लैंगर के साथ केवल एक महीने के आसपास उनके साथ रहा हूं, लेकिन यह स्पष्ट रूप से यह देखना अच्छा नहीं था कि यह सब कैसे हो गया है. वहीं, अब टीम थोड़ा आगे बढ़ गई है और एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ काम करने के लिए टीम आगे देख रही है.”

मैकडॉनल्ड श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद से अंतरिम प्रभार में हैं और अब मार्च में अपने पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बोलैंड ने महसूस किया कि यह शानदार होगा, यदि मैकडॉनल्ड पूर्णकालिक मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे.

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैकडॉनल्ड को उस भूमिका की पेशकश की गई और वह भूमिका निभाएंगे, तो मुझे लगता है कि वह शानदार होगा. वह शायद सबसे जानकार कोच है, जिसके साथ मैंने काम किया है. विक्टोरिया में उनके साथ कुछ वर्षों तक काम करना और उनके करियर के पिछले छोर पर उनके साथ खेलना मेरे और मेरी गेंदबाजी के लिए बहुत मददगार रहा है.”