×

Covid-19 की वैक्सीन नहीं लगवा रहे Murali Vijay, क्रिकेट से भी बना ली दूरी

भारतीय टेस्ट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज Murali Vijay ने अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 13, 2021 11:12 AM IST

भारत के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) के बारे में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. मुरली इन दिनों क्रिकेट से दूर हो गए हैं और इसकी वजह कोविड- 19 की वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) है, जिसे मुरली लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं. इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली के पास घरेलू क्रिकेट में खेलकर फिर से भारतीय टीम में अपना दावा ठोकने का मौका था लेकिन मुरली किसी भी तरह की क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

तमिलनाडु की टीम इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रही है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के अस्तित्व में आने के बाद यह निर्णय लिया है कि खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए बनी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है और इसके बाद उन्हें बायो बबल में रहकर क्रिकेट खेलनी होगी. बोर्ड ने राज्य संघों को भी इन नियमों का कड़ाई से पालन का आदेश दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुरली विजय कोविड-19 वैक्सीन लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. इसके अलावा वह बायो बबल में रहना नहीं चाहते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, ‘मुरली विजय वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं और बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों का वैक्सीनेशन जरूरी है. इसके अलावा किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले उन्हें बायो बबल में शामिल होना होगा और तब तक इस बबल में रहना होगा, जब वह टीम टूर्नामेंट में बनी रहती है. लेकिन विजय इसके लिए तैयार नहीं थे, तो तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने उनके नाम पर चयन का विचार नहीं किया.’

37 वर्षीय मुरली विजय भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वह 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए यही टेस्ट सीरीज खेली थी. इस ओपनिंग बल्लेबाज ने इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 61 टेस्ट मैच खेलकर 12 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2982 रन अपने नाम किए हैं.

TRENDING NOW

पिछले साल 2020 में जब कोरोना वायरस के अस्तित्व में आने के बाद बीसीसीआई ने यूएई में बायो बबल बनाकर आईपीएल का संचालन किया था, तब मुरली विजय भी उसका हिस्सा थे. विजय चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेले थे. लेकिन इसके बाद से ही विजय बायो बबल में खेलने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने तमिलनाडु के चयनकर्ताओं को लिखित में इसकी जानकारी दी थी और बाद में वह आईपीएल 2021 का भी हिस्सा नहीं बने.