×

मेरी पत्नी मेरी सबसे बड़ी कोच और सबसे बड़ी आलोचक: Shimron Heymyer

शिमरॉन हेटमायर ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे यही सलाह दी है कि मैं मैदान पर जाकर हिटिंग करने से पहले कुछ गेंदें देख लूं कि पिच पर क्या हो रहा है. यह सलाह काम आ रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2022 12:00 AM IST

राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (Shimron Heymyer) ने अपनी बैटिंग में आए सुधार का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी निर्वाणी (Nirvani) उनकी सबसे बड़ी कोच और सबसे बड़ी आलोचक हैं और उनकी सलाह का उनके खेल में फायदा भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि पत्नी ने सलाह दी है कि वह बैटिंग करते हुए मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की सोंचें. इसके चलते उन्होंने अपने खेलने के स्टाइल में बदलाव किया और इसका फायदा हो रहा है.

आईपीएल 2022 से पहले हेटमायर को उनकी राष्ट्रीय टीम ने फॉर्म और खराब फिटनेस के चलते नकार दिया था. इसके बाद आईपीएल नीलामी में भी कुछ फ्रैंचाइजियां उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं लेकिन रॉयल्स ने उन पर भरोसा दिखाया और 8.5 करोड़ रुपये में अपने पाले में किया.

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले इस खिलाड़ी ने आईपीएल के प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स से बात की. 25 वर्षीय इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने खेल में बदली अपनी नीतियों पर खुलकर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि उनकी पत्त्नी ने उन्हें प्रोत्साहित करने का शानदार काम किया है. हेटमायर बताया कि पत्नी ने इसी चीज पर फोकस करने को कहा कि पहले मैदान पर कुछ समय देने की कोशिश करूं ताकि मैं परिस्थितियां भांप सकूं कि पिच और गेंद कैसा व्यवहार कर रही हैं इसके बाद ही गेंदों पर शॉट मारने की ओर जाऊं.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘यह खुद को मौका देने की बात थी. पहले दो साल मैंने कभी यह महसूस नहीं किया कि मैं पहले सेट हो जाऊं और खुद को मौका दूं. इस साल और इससे पिछले साल मैंने खुद को कहा कि खुद को यह परखने का मौका देना चाहिए कि परिस्थितियां क्या कर रही हैं. मेरी पत्नी ने भी इसी चीज पर जोर दिया कि मैं खुद को मौका दूं और हिटिंग करने से पहले एक या दो गेंदें देख लूं कि वहां क्या हो रहा है.’