×

रोहित शर्मा ने फैन्‍स से ली फिरकी, फर्जी कैच पकड़कर मनाने लगे जश्‍न, Watch VIDEO

रोहित शर्मा एंड कंपनी को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान इस सीजन में लगातार छठी शिकस्‍त झेलने को मिली. टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2022 10:23 PM IST

आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को शिकस्‍त मिली हो लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसे पल भी सामने आए जब कप्‍तान रोहित शर्मा मैदान पर मस्‍ती करते हुए दिखे. उन्‍होंने फैन्‍स से फिरकी ली. शर्मा जी गेंद को पकड़कर कुछ इस तरह जश्‍न मनाने लगे मानों टीम को विकेट मिल गया है लेकिन असल में गेंद बल्‍ले पर लगने के बाद मैदान से टकराकर रोहित शर्मा के हाथों में गई थी. हिटमैन सब कुछ पहले से जानते थे लेकिन उन्‍होंने इसके बावजूद अपने बर्ताव से सभी को यह महसूस कराया कि टीम को मुंबई इंडियंस को विकेट मिल गई है.

यह वाक्‍या लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्‍लेबाजी के दौरान सातवें ओवर में देखने को मिला. मुरगन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने मनीष पांड बल्‍ला थामे खड़े थे. पांडे जी ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुलटॉस गेंद पर शॉट लगाया. गेंद बल्‍ले पर लगने के बाद उनके पास ही जमीन से टकराई और हवा में काफी उपर चली गई. शर्मा जी शॉर्ट कवर्स पर खड़े थे. उन्‍होंने गेंद को पकड़कर विकेट मिलने का जश्‍न मनाना शुरू कर दिया.

यहां देखें रोहित शर्मा का प्रैंक वाला वीडियो

TRENDING NOW

हिटमैन के रिएक्‍शन को देखकर हर किसी को लगा कि मुंबई के विकेट मिल गया है. रिप्‍ले में पता चला कि गेंद पहले जमीन पर लगी थी. थोड़ी दे बाद रोहित हंसते हुए नजर आए. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया, जो इस वक्‍त काफी वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस को इस सीजन लगातार छठी हार मिली. रोहित शर्मा की टीम अबतक इस सीजन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है.