×

CSK के इस पूर्व क्रिकेटर को बांग्‍लादेश ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी, बनाया गया पावर-हिटिंग कोच

बांग्‍लादेश की टीम इस वक्‍त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इस सीरीज को ध्‍यान में रखते हुए एल्‍बी मोर्कल को टीम में अहम जिम्‍मेदारी दी गई.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 15, 2022 6:47 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) में ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके एल्‍बी मोर्कल (Albie Morkel) को बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने अहम जिम्‍मेदारी दी है. मोर्कल को बल्‍लेबाजी यूनिट को पावर हिटिंग सिखाने (Power Hitting Coach) के लिए कहा गया है. ये फटाफट क्रिकेट का जमाना है. ऐसे में हर टीम चाहती है कि उनके खिलाड़ी पावर हिटिंग कर तेजी से रन बनाने में परिपूर्ण हों. मोर्कल 18 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के पावर-हिटर कोच होंगे. 23 मार्च को सेंचुरियन में समाप्त होने वाली वनडे सीरीज के बाद, बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन और पोर्ट एलिजाबेथ में दो टेस्ट भी खेलेगा.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि मोर्कल (Albie Morkel) ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में दौरे पर आने वाली बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े थे, “जहां वे एक अभ्यास मैच खेल रहे हैं.”

रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने सहयोगी स्टाफ में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कोच जोड़ने पर विचार कर रहा था.

बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “मोर्कल एक या दो हफ्ते के लिए वनडे टीम के साथ रहेंगे. वह बल्लेबाजों की मदद करेंगे. हम देखेंगे कि यह कैसे जाता है और फिर तय करें कि बाद में क्या होता है.”

40 वर्षीय मोर्कल(Albie Morkel) , जिन्होंने 2004 और 2015 के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं. 2019 में नामीबिया टीम के लिए सहायक कोच थे. बांग्लादेश ने अपने सहयोगी स्टाफ के लिए कई नियुक्तियां की हैं, जिसमें खालिद महमूद को टीम निदेशक, दक्षिण अफ्रीका के रसेल डोमिंगो को मुख्य कोच, ऑस्ट्रेलियाई जेमी सिडन्स को टेस्ट बल्लेबाजी कोच और एलन डोनाल्ड को तेज गेंदबाजी कोच के रूप में लाया गया है.

TRENDING NOW

इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीलंका के रंगना हेराथ और फील्डिंग कोच ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडरमोट भी टीम में शामिल किए गए हैं.