Advertisement

Sri Lanka vs India, 1st ODI: Shikhar Dhawan ने दिग्गजों को पछाड़ा, इस मामले में बने दूसरे सबसे तेज भारतीय

Sri Lanka vs India, 1st ODI: Shikhar Dhawan ने दिग्गजों को पछाड़ा, इस मामले में बने दूसरे सबसे तेज भारतीय

Sri Lanka vs India, 1st ODI: शिखर धवन से इस मामले में फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली आगे हैं.

Updated: July 18, 2021 9:29 PM IST | Edited By: India.com Staff
Sri Lanka vs India, 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में पहले वनडे मैच के दौरान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. शिखर धवन अब सबसे वनडे में तेज 6 हजार रन पूरा करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं. शिखर धवन ने ये कारनामा 140वीं पारी में किया. इसी के साथ उन्होंने विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) और जो रूट (Joe Root) को भी पीछे छोड़ दिया है.

फिलहाल इस लिस्ट में हाशिम अलमा का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 123 इनिंग में 6 हजार का आंकड़ा छू लिया था. उनके बाद विराट कोहली का नाम है, जिन्हें इसके लिए 136 पारियों की जरूरत पड़ी. अब शिखर धवन दूसरे तेज भारतीय बन गए हैं.

सबसे कम पारियों में 6 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज:

123 हाशिम अमला

136 विराट कोहली

139 केन विलियम्सन

140 शिखर धवन

141 विवियन रिचर्ड्स/जो रूट

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की वनडे सीरीज में भारत की कमान शिखर धवन के हाथों में है. वहीं श्रीलंका का दारोमदार दासुन शनाका संभाल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
Advertisement
Advertisement