×

हैरान हूं कि राहुल त्रिपाठी को अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला: Dale Steyn

राहुल त्रिपाठी 2017 से आईपीएल में लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. वह इस बीच 4 फ्रैंचाइजियों के लिए खेले हैं और उन्होंने हर टीम में खुद को साबित किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 2, 2022 12:46 AM IST

आईपीएल के स्टार अनकैप्ड खिलाड़ियों में शुमार राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इस सीजन भी शानदार खेल दिखा रहे हैं. वह इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं और वह यहां भी जमकर अपनी बैटिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. साल 2017 से आईपीएल में एंट्री करने वाले त्रिपाठी का यह इस लीग में 5वां सीजन है लेकिन अपनी कई महत्वपूर्ण पारियां खेलने के बावजूद उन्हें अभी तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, जिससे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) भी हैरान हैं.

स्टेन की मानें तो त्रिपाठी में इंटरनेशनल स्तर पर प्रदर्शन करना का पूरा माद्दा है. सनराइजर्स के इस तेज गेंदबाजी बॉलिंग कोच ने कहा कि त्रिपाठी बहुत जल्दी ही भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. वह निश्चित ही भारतीय चयनकर्ताओं की टी20 टीम के लिए योजनाओं का हिस्सा होंगे.

डेल स्टेन खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं गंभीरता से यह मानता हूं कि राहुल (त्रिपाठी) का भारत की टी20 टीम शामिल होने का गंभीर मौका है.’

स्टेन ने कहा, ‘यह आईपीएल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा देने का मंच है, जहां प्रदर्शन कर खिलाड़ियों के पास मौका होता है कि वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकें.’

उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि उन्हें अब तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.’ इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘जिस नंबर (तीन नंबर) पर वह बैटिंग करते हैं वह जगह टीम इंडिया में विराट कोहली की है. यह जगह पाना तो किसी के लिए भी मुश्किल है.’

TRENDING NOW

इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘लेकिन जिस ढंग से वह अभी खेल रहे हैं और जिस ढंग से वह अतीत में खेले हैं. उन्होंने इससे निश्चित तौर पर परिपक्वता दर्शाई है. वह अपना हाथ उठाए हैं और बार-बार टीम इंडिया के दरवाजे पर पूरी मेहनत से दस्तक दे रहे हैं.’