×

T20 World Cup 2021: 'यू कान्ट सी मी'... WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की MS Dhoni की ऐसी तस्वीर, फैंस के लिए बन गई पहेली

इस तस्वीर ने सभी फैंस को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर धोनी इस तस्वीर में किसकी ओर हाथ बढ़ा रहे हैं?

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 14, 2021 1:21 PM IST

ICC Mens T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप-2021 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर मेंटॉर टीम इंडिया के साथ नजर आए. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, जिसके बाद एक बार फिर उन्हें भारतीय टीम के साथ देखा गया. इस दौरान माही ने अपने अनुभव ‘कोहली एंड कंपनी’ के साथ साझा किए. बतौर मेंटॉर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में कई पल यादगार रहे. कई मौके तस्वीरों में कैद हो गए, जिनमें से एक तस्वीर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. हालांकि ये तस्वीर अब फैंस के लिए पहेली बनती जा रही है.

जॉन सीना ने जिस फोटो को शेयर किया है. उसमें महेंद्र सिंह धोनी सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए किसी की ओर हाथ बढ़ाते नजर आ रहे हैं. जॉन सीना ने इस तस्वीर पर कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन यह तस्वीर डब्लूडब्ल्यूई के फेमस कैचफ्रेच ‘यू कॉन्ट सी मी’ की याद दिला रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Cena (@johncena)

इस तस्वीर ने सभी फैंस को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि आखिर धोनी इस तस्वीर में किसकी ओर हाथ बढ़ा रहे हैं? सभी फैंस अनुमान लगा रहे हैं. कुछ ने यह तक लिख दिया कि क्या माही जॉन सीना से हाथ मिलाने जा रहे थे?

बता दें कि इस टूर्नामेंट भारत के प्रदर्शन से फैंस निराश दिखे. टीम इंडिया ने सुपर-12 के अपने दोनों मैच गंवा दिए, जिसके बाद उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो चुकी थी. पाकिस्तान से 10, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया ने बड़े अंतर से शेष तीन मैच अपने नाम किए, लेकिन ये सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए नाकाफी रहे.

TRENDING NOW

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को, जबकि न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 14 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच खेला जाना है, जहां विश्व को एक नई चैंपियन टीम मिलने जा रही है.