This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
U19 WC 2022, IND vs ENG: फाइनल से पहले Virat Kohli ने दिए 'टिप्स', जूनियर्स बोले- 'थैंक्यू भईया'
U19 WC 2022 IND vs ENG, भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच 5 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिससे पहले विराट कोहली ने जूनियर टीम को टिप्स दिए हैं. कोहली खुद अपनी कप्तानी में देश को साल अंडर-19 खिताब जिता चुके हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - February 4, 2022 8:21 AM IST

ICC Under 19 World Cup 2022, England U19 vs India U19, Final: भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप-2022 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसके पास इतिहास रचने का मौका है. 5 फरवरी को भारत ने खिताब के लिए इंग्लैंड से भिड़ना है. टीम इंडिया के पास रिकॉर्ड पांचवीं बार टाइटल जीतने का मौका है. भारत साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप अपने नाम कर चुका है. साल 2008 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में कोहली ने ‘जूम’ कॉल पर भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे के साथ अपने अनुभव साझा किया. इस दौरान टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी इसमें मौजूद थे.
विराट कोहली ने भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है जो इंग्लैंड का सामना करेगी. 2016 से यह इस स्तर पर भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा.
कोहली जब जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी टीम ने 2008 में कुआलालम्पुर में दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरे फाइनल में हराया था. तब से 14 साल बीत चुके हैं और कोहली सीनियर टीम के कप्तान बनने के बाद अब पूर्व कप्तान भी हो चुके हैं.
Indian U-19 stars talked with Virat Kohli ahead of the World Cup Final
He also Know Ball Who’s Real GOAT 🐐
All Thr Best Team U19 Ind pic.twitter.com/GZ3Cerx8zC
— DON (@JustinOffcl) February 3, 2022
TRENDING NOW
राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘विराट कोहली भईया आपके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा था. जीवन और क्रिकेट के बारे में आपसे कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले दिनों में बेहतर होने में मदद करेंगी.’’ कौशल तांबे ने लिखा, ‘‘फाइनल से पहले ‘गोट’ (विराट कोहली) से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स.’’