×

Womens WC 2022, INDW vs AUSW: मुश्किल में भारतीय टीम, लगातार 5वीं जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार

Womens WC 2022, INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 मार्च को ऑकलैंड में विश्व कप मुकाबला खेला जाना है, जो भारत के लिए काफी अहम होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 17, 2022 2:25 PM IST

ICC Womens World Cup 2022, India Women vs Australia Women: महिला विश्व कप-2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park, Auckland) में टूर्नामेंट का 18वां मैच खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. भारत टूर्नामेंट में अब तक 4 में से 2 मुकाबले गंवा चुका है. ऐसे में अगले दौर में पहुंचने के लिए उसे अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी.

ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) ने कहा कि उनकी टीम भारत को हराने के लिए हर मुमकिन तैयारी करेगी. ताहिला ने कहा, “हमें हाल की भारत श्रृंखला में उनके खिलाफ काफी सफलता मिली थी. लेकिन, यह एक नया स्थान है, एक नया टूर्नामेंट है, इसलिए कुछ भी हो सकता है और वे एक विश्व स्तरीय टीम हैं. हम उन पर अपना होमवर्क करेंगे, कल बड़ी ट्रेनिंग करेंगे और शनिवार को खुद को उन्हें हराने का हर मौका देंगे.”

मैकग्राथ इस बात से वाकिफ हैं कि भारत बुधवार को इंग्लैंड से चार विकेट से हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगा. तहलिया ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हर टीम हम पर काफी मेहनत करेगी. यह काफी आक्रामक प्रकार की क्रिकेट टीम है जो हमारे खिलाफ खेलती है और इसलिए हम इसे पसंद करते हैं. हम एक बड़ी चुनौती की उम्मीद कर रहे हैं. जाहिर है कि गेंद के साथ झूलन गोस्वामी बेहतर करेंगी.”

मैकग्राथ, जो दर्द से आराम करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से चूक गए थी. टूर्नामेंट के सभी चार मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के विभिन्न खिलाड़ियों के कदम उठाने से खुश हैं.

TRENDING NOW

मैकग्राथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ी स्वस्थ, प्रतिस्पर्धी माहौल में एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं. यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है. हम एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी समूह हैं और साथ ही, हम हर उस व्यक्ति के लिए सुपर उत्साहजनक हैं जिसे अवसर मिलता है.