×

'क्रिकेट विश्व कप में दुनिया को बदलने की क्षमता'

इंग्‍लैंड की धरती पर इस वक्‍त विश्‍व कप 2019 खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 13, 2019 5:06 PM IST

अमेरिका के विदेशी मंत्री माइक पोंपियो ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप को मौजूदा समय की सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में से एक करार देते हुए कहा कि अरबों लोगों का ध्यान खींचने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया को बदलने की क्षमता है।

बुधवार को यूएसआईबीसी की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वाशिंगटन के लोगों को संबोधित करते हुए पोंपियो ने यह बात कही। दर्शकों के बीच गूगल के भारतीय अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा भारत और अमेरिका के शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारी भी मौजूद थे।

पढ़ें:- ’14 जुलाई को विश्‍व कप ट्रॉफी उठाना चाहता हूं: हार्दिक पांड्या

पोंपियो ने कहा, ‘‘मैं समझ सकता हूं कि आप लोगों के बीच मौजूदा समय की सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक प्रतियोगिताओं में से एक को लेकर महत्वपूर्ण और विस्तृत चर्चा हो रही है, ऐसी चीज जिसमें दुनिया को बदलने की क्षमता है, महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जो अरबों लोगों का ध्यान खींच रही है, बेशक यह क्रिकेट विश्व कप है।’’

पोंपियो 24 से 30 जून के बीच भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। उनके चार देशों के दौरे का लक्ष्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी साझेदारी को मजबूत करना है।

पढ़ें:- जीत के लिए शीर्ष-4 बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी : सरफराज

TRENDING NOW

पिचाई के भाषण में भी क्रिकेट का जिक्र आया जब उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2019 के फाइनल की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वह खिताब जीतने के लिए विराट कोहली की टीम का समर्थन कर रहे हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड एवं वेल्स 30 मई से 14 जुलाई के बीच कर रहे हैं।