This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL के बीच रवींद्र जडेजा और उनकी वाइफ ने पीएम मोदी से की खास मुलाकात
जडेजा इन दिनों IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंद से धमाल मचा रहे हैं. जडेजा ने अब तक 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 16, 2023 5:59 PM IST

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक भी हैं.
प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर कहा, “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा नरेंद्र मोदी साहब. आप हमारी मातृभूमि के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमुख उदाहरण हैं! मुझे यकीन है कि आप हर किसी को बेहतरीन तरीके से प्रेरित करते रहेंगे.”
It was great meeting you @narendramodi saheb?
You are a prime example of hardwork & dedication for our motherland!
I’m sure you will continue to inspire everyone in the best way possible ? pic.twitter.com/BGUOpUiXa0— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 16, 2023
आपको बता दें कि, पिछले वर्ष 2022 में हुए गुजरात के विधान सभा चुनाव में भाजपा ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को राज्य के जामनगर नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया था. भाजपा के टिकट पर रिवाबा जडेजा चुनाव जीत कर पहली बार विधायक बनी हैं.
TRENDING NOW
जडेजा इन दिनों IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंद से धमाल मचा रहे हैं. जडेजा ने अब तक 13 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामलें में 8वें पायदान पर हैं. उन्होंने 20.30 के औसत और 7.22 के इकॉनमी रेट से ये विकेट झटके हैं. पाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो माही की टीम 13 मैचों में 7 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.