×

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी गलती, बताया क्यों मिल रही हार ?

चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच ने कहा, कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ की खराब फॉर्म की वजह से हम सही रणनीति नहीं बना पाए, हमने बहुत ज्यादा बदलाव किए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 26, 2025 2:20 PM IST

Stephen fleming Admitted Mistake: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल का यह सीजन अब तक का सबसे खराब रहा है. टीम ने 9 में से 7 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे जगह पाई है. हाल ही में चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से सीएसके को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी, यह उनकी घर में लगातार चौथी हार थी. लगातार मिल रही हार के बाद भी सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि अब बचे हुए मैचों में कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि अगले सीजन के लिए अच्छी तैयारी की जा सके.

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और आयुष म्हात्रे ने 30 रन बनाए, टीम ने 154 रन बनाए और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर पूरी टीम आउट हो गई. वहीं, सनराइजर्स की गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए.

‘समझदारी से खेलना और पॉजिटिव रहना जरूरी है’

फ्लेमिंग ने कहा, मुझे लगता है क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं आया है, समझदारी से खेलना और पॉजिटिव रहना जरूरी है, हां, टीमें चौके-छक्कों पर ध्यान दे रही हैं और जोखिम भरे शॉट खेल रही हैं, लेकिन टूर्नामेंट के अंत में साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम टिक पाई, जो टीमें संतुलित हैं और जिनमें युवा जोश है, वे दिलचस्प मुकाबले दे रही हैं, मैं देखना चाहूंगा कि कौन से बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाते हैं और कौन सी टीमें बेहतर करती हैं, ताकि हम आगे की योजना बना सकें.

‘हम लगातार नए खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं’

चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच ने कहा, ऑक्शन में कई टीमों ने हमसे बेहतर खिलाड़ियों को चुना, हम इसे सही तरीके से नहीं कर पाए हैं, हमें इस पर विचार करने की जरूरत है, हमारे लिए ऑक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितना हो सकता था या यह उस तरह से हम काम नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे. फ्लेमिंग ने कहा, हम लगातार नए खिलाड़ियों को आज़मा रहे हैं, ब्रेविस ने आज अच्छी बल्लेबाजी की, म्हात्रे भी अच्छे खिलाड़ी लगे, हमने कई खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, जो आमतौर पर आईपीएल में कम ही होता है, ये हालात हमारे लिए चुनौती हैं, लेकिन हम हर मैच में पूरी मेहनत करेंगे ताकि अगले साल के लिए कुछ समाधान मिल सके.

TRENDING NOW

‘हम कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो हमारे पास नहीं था’

नीलामी को लेकर फ्लेमिंग ने कहा, नीलामी कोई आसान प्रक्रिया नहीं होती, यह मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है, फिर भी मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है, हम ज्यादा पीछे नहीं हैं, कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ की खराब फॉर्म की वजह से हम सही रणनीति नहीं बना पाए, हमने बहुत ज्यादा बदलाव किए, शायद हम कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो हमारे पास नहीं था, जिम्मेदारी मेरी भी है, और यह मुझसे ही शुरू होती है.