×

'अपने पहले विश्‍व कप को लेकर नहीं था नर्वस, रात को आई थी अच्‍छी नींद'

विश्‍व कप के पहले ही मैच में चार विकेट निकाल ओशाने थॉमस मैन ऑफ द मैच बने

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 31, 2019 8:35 PM IST

पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ विंडीज वर्ल्‍ड कप का आगाज कर पाई है तो इसमें युवा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की बड़ी भूमिका है। उन्‍होंने चार विकेट हॉल अपने नाम कर पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

पढ़ें:- हार पर सरफराज बोले- हम छोटी गेंदों के सामने हुए चित

जीत के बाद थॉमस ने कहा, “एक युवा होने के नाते ये मेरे लिए एक अच्‍छी शुरुआत है। सर विव रिचार्ड्स से ये ट्रॉफी प्राप्‍त कर मैं काफी सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। कल रात को मुझे अच्‍छी नींद आई। पहला वर्ल्‍ड कप खेलने को लेकर मैं नर्वस नहीं था।”

मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान क्रिस गेल के अर्धशतक की मदद से वेस्‍टइंडीज ने 14वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

पढ़ें:- CWC 2019: गेल का अर्धशतक, विंडीज ने पाक को 7 विकेट से हराया

ओशाने थॉमस ने कहा, “आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी के दौरान टीम को लीड किया। वो काफी आक्रामक गेंदबाजी कर रहे थे। उन्‍होंने ही आक्रामकता के साथ बाउंसर गेंद डालने की शुरुआत की थी।”

TRENDING NOW

थॉमस ने कहा, “हमने अपने प्‍लान को मैच के दौरान अच्‍छे से लागू किया। जब भी मुझे गेंदबाजी का मौका मिलेगा मैं अच्‍छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का प्रयास करूंगा। मैं आगे में मेहनत करते रहना चाहता हूं।”