×

कंगारू दिग्‍गज ने विंडीज को विश्व कप में सबसे ज्यादा गौर करने वाली टीम माना

वेस्‍टइंडीज ने वर्ल्‍ड कप के प्रैक्टिस मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 421 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया थ।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 4, 2019 6:48 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इंग्लैंड में खेले जा रहे मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में यह बात कही है। वॉ ने लिखा, “वेस्टइंडीज की टीम मैच विजेता खिलाड़ियों से भरी है और उनको अगर थोड़ा सा मौका मिल जाए तो वह हावी हो जाते हैं।”

पढ़ें:- विराट एंड कंपनी विश्‍व कप में दो अलग जर्सी में खेलेगी मैच, ये है वजह

ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 1999 में विश्व कप जिताने वाले कप्तान ने लिखा, “इस टूर्नामेंट में वह ऐसी टीम है जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। उनके पास ऐसी बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है।” दो बार की विश्व विजेता विंडीज की टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

वॉ को हालांकि यह भी लगता है कि विंडीज का एक ही तरह की क्रिकेट खेलना उसे परेशानी में डाल सकता है। उन्होंने कहा, “जब उनकी बल्लेबाजी चलती है तो कोई भी मैदान उनके लिए बड़ा नहीं है, लेकिन एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका एक ही तरह की क्रिकेट खेलना भारी पड़ सकता है।”

पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

वॉ ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ की है। वेस्टइंडीज ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था। वॉ ने लिखा, “काफी लंबे समय बाद उनकी गेंदबाजी में गहराई दिखी है। शुक्रवार को इस टीम ने अपने दो मुख्य गेंदबाजों- केमर रोच और शेनन गैब्रिएल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेट दिया था।”

पढ़ें:- भारत के खिलाफ मैच से पहले ईद की नमाज पढ़ने पहुंचे अमला-ताहिर

TRENDING NOW

वॉ को हालांकि लगता है कि विंडीज को अपने फील्डिंग बेहतर करने की जरूरत है। “उनको फील्डिंग में हालांकि काम करने की जरूरत है। यह ऐसा क्षेत्र है जहां ऑस्ट्रेलिया परिणाम बदल सकती है। हर टीम विंडीज के साथ मैच खेलेगी लेकिन मैं इस टीम के साथ नॉकआउट दौर में नहीं भिड़ना चाहता।”