×

बॉल टैंपरिंग मामले में लगे बैन के चलते परिवार के साथ समय बिता पाया: डेविड वार्नर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वार्नर बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 4, 2019 6:41 AM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वार्नर का कहना है कि बॉल टैंपरिंग मामले में लगे बैन के चलते उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलने ढाका पहुंचे वार्नर ने कहा, “जिंदगी मेरे लिए अच्छी रही। मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं। मैं ऐसा नहीं कर पाता अगर मैं टीम से बाहर नहीं बैठा होता।”

ये भी पढ़ें:नाथन लियोन ने पुजारा से पूछा- ‘आप बल्‍लेबाजी करते बोर नहीं हुए ?’

वार्नर ने आगे कहा, “ये अपने अंदर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व को ढूंढने की है और बतौर इंसान बेहतर बनने की है। मेरे लिए सबसे अहम घर पर पिता और पति बन पाना था। अब समय फिर से क्रिकेट खेलने का है और कोशिश करने का है कि सिलहट सिक्सर्स शीर्ष पर पहुंचे।” बता दें कि दो बेटियों इंडी रे और इवी मे के पिता वार्नर 2019 में अपने तीसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।

वार्नर पर लगा एक साल का बैन मार्च 2019 में खत्म हो रहा है। जिसके बाद उनके सामने एशेज सीरीज और विश्व कप टूर्नामेंट हैं। इस बारे में वार्नर ने कहा, “ये चयनकर्ताओं के ऊपर है, वो मुझे चुनते हैं या नहीं।”

ये भी पढ़ें:रिकी पोंटिंग बोले- भारतीय कप्‍तान विराट कोहली को सम्‍मान दें

TRENDING NOW

पूर्व उप कप्तान ने आगे कहा, “आखिर में मामला केवल इस टूर्नामेंट (बीपीएल) और आईपीएल में रन बनाने का है, अपना हाथ आगे रखने और ये निश्चित करने का है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ हूं।”