×

अभ्‍यास मैच: वार्नर ने जड़ा अर्धशतक, पैट कमिंस ने नाम किया पांच विकेट हॉल

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एक अगस्‍त से एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 25, 2019 2:06 PM IST

एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच आपस में खेले गए अभ्यास मैच में डेविड वार्नर ने अर्धशतक जमाया। एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले यह ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र अभ्यास मैच है।

पढ़ें:- टीम इंडिया की जर्सी से जल्‍द हटेगा ओप्‍पो, बायजू कंपनी आगे बढ़ाएगी करार

गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे वार्नर का 16 महीने में यह पहला चार दिवसीय मैच है। उन्होंने 94 गेंद में 58 रन बनाये। ब्रेड हेडन और ग्रीम हिक एकादश के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये। हिक की टीम ने 120 रन पर आउट होने के बाद पहली पारी में 15 रन की बढ़त बना ली थी।

पढ़ें:- ट्राई सीरीज: प्रियम गर्ग के शतक से भारत ने बांग्‍लादेश को 35 रन से हराया

TRENDING NOW

मिशेल मार्श के पांच विकेट की बदौलत हेडन की टीम 170 रन पर आउट हो गई जिससे हिक एकादश को जीत के लिये 156 रन चाहिये थे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हिक एकादश ने दो विकेट पर 35 रन बना लिये थे।