×

David Warner from Helicopter: हॉलीवुड हीरो की तरह होगी डेविड वॉर्नर, हेलीकॉप्टर से होगी मैदान पर एंट्री

डेविड वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. वॉर्नर अपने भाई की शादी से वहां पहुंचेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 11, 2024 4:57 PM IST

David Warner from Helicopter: डेविड वॉर्नर (David Warner) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब हेलिकॉप्टर से आएंगे. वह अपने भाई की शादी से सीधा मैदान पर पहुंचेंगे. शुक्रवार को बिग बैश लीग (Big Bash League) सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बीच होने वाले मैच में इस आक्रामक बल्लेबाज की हॉलिवुड स्टाइल में एंट्री हो सकती है.

शुरुआती प्लान में एलाइंस स्टेडियम के अगले दरवाजे का इस्तेमाल करना था. यह क्रिकेट ग्राउंड के साथ में ही है. लेकिन इस प्लान को बदल दिया गया. अब माना जा रहा है कि वह सीधा मैदान पर उस जगह पर लैंड करेंगे जहां आखिरी टेस्ट मैच के दौरान ‘थैंक्स डेव’ का लोगो पेंट किया गया था.

David Warner SCG पर Helicopter से पहुंचेंगे

अगर मौमस ने इजाजत दी तो वॉर्नर शाम 5 बजे मैदान पर उतर सकते हैं. उम्मीद है कि इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शक खचाखच भरे होंगे. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व बल्लेबाज हंटर वैली में अपने भाई की शादी में शामिल होगा. इसके बाद क्रेसनॉक एयरपोर्ट पर पहुंचेगा.

सिडनी थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने कहा, ‘वह यहां पहुंचने और हमारे लिए खेलने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हमें उन्हें यहां पाकर बहुत खुशी होगी. पिछले साल उन्होंने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. शायद वह उतने रन न बना पाएं जितना वह चाहते थे. लेकिन वह टीम के साथ रहे और अपना अनुभव साझा किया जो बहुत शानदार था. वह एक टीम मैन हैं. सभी फैंस उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखकर काफी इन्जॉय करते हैं.’ इसे भी पढ़ें- ILT 20: सहवाग, हरभजन और अकरम होंगे कमेंट्री टीम का हिस्सा, 19 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

यह तो हॉलीवुड स्टार का स्टाइल है

सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज शॉन एबॉट ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह कुछ हॉलिवुड स्टाइल है. क्या वाकई ऐसा नहीं है. मैंने अभी लाइम बाइक (ऑस्ट्रेलिया का ई-स्कूटर) लिया और मैं भी ऐसा करूंगा कि कल रात और जब डेवी (डेविड वॉर्नर) स्टेडियम में लैंड करेंगे तो मैं कल उसी रात को गेट के बाहर घूमूंगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि वे ऐसा कर रहे हैं क्योंकि इस देश में जो भी क्रिकेट के फैन हैं वे डेविड वॉर्नर को बीबीएल में देखना चाहते हैं. और मैं भी असल में उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं.’

TRENDING NOW

सीजन से पहले वॉर्नर ने सिडनी थंडर्स के लिए दो साल की डील साइन की थी. इसके लिए उन्हें काफी रकम भी मिली थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को इस लीग से जोड़ने की भरपूर कोशिश कर रहा है.