×

VIDEO: मैदान पर हुआ बड़ा हादसा, तिलक के शॉट को पकड़ने में टकराए दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में मैदान पर बड़ा हादसा हो गया. इसमें दिल्ली के दो खिलाड़ी आपस मे टकरा गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 13, 2025 11:57 PM IST

Delhi Capitals players Crash: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 12 रन से जीत अर्जित की. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के युवा धमाकेदार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए.

तिलक की इस पारी के दौरान मैदान पर एक बड़ा हादसा भी हो गया. जिसे देख फैंस काफी परेशान हो गए थे. दरअसल, तिक वर्मा के एक शॉट को पकड़ने के चक्कर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मुकेश कुमार और आशुतोष शर्मा मैदान पर टकरा गए. दोनों टक्कर के बाद काफी दर्द में नजर आए.

मुकेश और आशुतोष मैदान पर टकराए

यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक के एक तेज शॉट को रोकने के प्रयास में दिल्ली के फील्डर मुकेश कुमार और आशुतोष शर्मा आपस में टकरा गए. मुकेश शॉर्ट थर्ड मैन पर थे, जबकि आशुतोष बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े थे. दोनों ने गेंद को रोकने के लिए दौड़ लगाई और एक-दूसरे से टकरा गए.

टक्कर के ठीक बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिर पड़े और मैदान पर तुरंत फिजियो को बुलाया गया. दिल्ली की मेडिकल टीम ने दोनों खिलाड़ी को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. अच्छी बात यह रही कि इस घटना के थोड़ी देर बाद आशुतोष और मुकेश ठीक लगे और आशुतोष शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी करने भी आए.

मुंबई ने मारी बाजी

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 12 रन से जीत अर्जित की. इस मुकाबले में मुंबई ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने जहां 59 रन की तूफानी पारी खेली तो वहीं टीम के फिरकी गेंदबाज करण शर्मा ने 3 बड़े विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.