×

दीपक हूडा के अद्भुत शॉट का फैन हुआ सोशल मीडिया, हो रही तारीफ, कोहली भी थे हैरान

दीपक हूडा ने मो. हसनैन की गेंद पर अपने शरीर को लगभग 90 डिग्री मोड़ते हुये अपर कट शॉट लगाकर गेंद को बांउड्री लाइन के बाहर भेजा. शॉट को देखकर कोहली भी दंग रह गये.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 5, 2022 12:13 PM IST

दुबई में एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है, मगर मैच के दौरान दीपक हूडा का खेला गया एक शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है. दीपक हूडा के इस शॉट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

दीपक हूडा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 16 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाये, मगर मो. हसनैन की गेंद पर जिस तरह उन्होंने अपने शरीर को लगभग 90 डिग्री मोड़ते हुये अपर कट शॉट लगाकर गेंद को बांउड्री लाइन के बाहर भेजा, वह काफी हैरान करने वाले था. दीपक हूडा के इस अजीबोगरीब शॉट को देखकर विराट कोहली भी दंग रह गये और उन्होंने भी इस शॉट की जमकर तारीफ की.

सोशल मीडिया पर दीपक हूडा के इस शॉट के बाद मीम्स बनाकर उनकी तारीफ की जा रही है. कुछ यूजर्स इसे एशिया कप का सबसे बेहतरीन शॉट बता रहे हैं, तो कुछ फैंस मॉर्डन क्रिकेट का सबसे अच्छा खिलाड़ी बता रहे हैं.

TRENDING NOW

बता दें कि एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिये 182 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम ने मैच के आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिये मो. रिजवान और मो. नवाज ने मैच विनिंग पारी खेली.