Advertisement
INDW VS WIW: दीप्ति शर्मा ने बरपाया कहर, भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी जीत
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारतीय टीम अब दो फरवरी को फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज में जीत का सिलसिला जारी रखा है. सोमवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय टीम अब दो फरवरी को फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शिकंजा कसा रखा. कप्तानी हैली मैथ्यूज (34 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकीं. जायदा जेम्स ने नाबाद 21 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 94 रन ही बना सकी. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में दो मेडन के साथ 11 रन देकर तीन विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ नौ रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया. पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए.
भारत के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने टीम की शुरुआत की. टीम ने स्मृति मंधाना (05 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. हरलीन देयोल (13 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सकीं, मगर जेमिमा रॉड्रिग्स के 39 गेंद में नाबाद 42 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर के 23 गेंद में नाबाद 32 रन की मदद से भारतीय टीम ने 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
भारतीय टीम की इस सीरीज में यह लगातार तीसरी जीत है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में 56 रन से जीत हासिल की थी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकीं.
COMMENTS