×

PBKS VS RR: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताई हार की वजह, कहां हुई चूक ?

श्रेयस अय्यर ने कहा, यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच थी, हम कुछ साझेदारियां बना सकते थे और ओवर-अटैक करने के बजाय इसे थोड़ा धीमा कर सकते थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 6, 2025 6:22 AM IST

Shreyas Iyer on pbks vs rr Match: यशस्वी जायसवाल (67 रन) की अर्धशतकीय पारी और जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में हराने वाली राजस्थान रॉयल्स की यह आईपीएल 2025 में दूसरी जीत है तो वहीं पंजाब किंग्स को तीन मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार की वजह बताई है.

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर नेस्वीकार किया कि वे रणनीति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए.

हमने कुछ अतिरिक्त रन लुटाए: श्रेयस अय्यर

भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से शिकस्त दी. मैच के बाद अय्यर ने कहा, हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे, लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए.

उन्होंने कहा, हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए, यह हार सत्र की शुरूआत में मिली है. अय्यर ने कहा, हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे, इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे.

अय्यर ने कहा,यह सिर्फ तीसरा मैच है, शुरुआत में आपको थोड़ी सी हिचकी की जरूरत होती है और खुशी है कि यह अभी हुआ, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और अगले गेम में मजबूत वापसी करने की जरूरत है.

हार से बहुत कुछ सीखने को मिला: अय्यर

अय्यर ने स्वीकार किया कि हार से बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभागों में. उन्होंने कहा, इस खेल से सीखने के लिए बहुत कुछ है, आज ओस नहीं थी, हम इसके लिए दोष नहीं दे सकते, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाने और उन वीडियो को देखने की जरूरत है जहां हम गेंदबाजी के साथ प्रदर्शन करने में सक्षम नहीं थे. उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में, हम साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते थे, हमने लगातार दो विकेट भी गंवाए, नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता.

TRENDING NOW

पंजाब किग्स ने कप्तान ने अर्धशतक लगाने के लिए युवा नेहल वढेरा की भी प्रशंसा की. वहीं पिच के बारे में उन्होंने कहा, यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच थी, हम कुछ साझेदारियां बना सकते थे और ओवर-अटैक करने के बजाय इसे थोड़ा धीमा कर सकते थे.