×

दिल्ली की टीम ने टी-20 में रचा इतिहास, पहली बार एक मैच में सभी 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

इस मैच में तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन ओवर किए, जबकि तीन गेंदबाजों ने दो ओवर डाले. टीम के चार अन्य प्लेयर्स ने एक-एक ओवर फेंका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 29, 2024 7:32 PM IST

11 bowlers used in a t20 match: दिल्ली क्रिकेट टीम ने टी-20 में नया इतिहास रच दिया है. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ने सभी 11 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. टी20 इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी टीम के सभी 11 बॉलर्स ने गेंदबाजी की है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप सी मैच में मणिपुर के खिलाफ खेलते हुए शुक्रवार को आयुष बदोनी की अगुआई वाली दिल्ली की टीम ने नामित विकेटकीपर सहित सभी 11 खिलाड़ियों को कम से कम एक ओवर दिया. विकेटकीपर और कप्तान आयुष बदोनी ने दो ओवर फेंके और एक विकेट भी लिया. जब आयुष बदोनी ने गेंदबाजी की, जबकि टीम के एक अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने छह विकेट से जीत दर्ज की. मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए, हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिए. दिल्ली की टीम ने यश ढुल के अर्धशतक (51 बॉल में 59 रन) की बदौलत लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया.

दिल्ली के सभी 11 प्लेयर्स ने की गेंदबाजी

तीन ओवर – हर्ष त्यागी, दिग्वेश सिंह, मयंक रावत

दो ओवर – आयुष सिंह, अखिल चौधरी, आयुष बदोनी

एक ओवर – प्रियांश आर्य, आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, यश ढुल, अनुज रावत

इससे पहले, डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सहित कई टीमों ने एक T20 मैच में नौ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था, लेकिन यह पहली बार था जब किसी टीम ने सभी खिलाड़ियों को गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया है.

TRENDING NOW

दिल्ली की टीम सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में अब तक सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष पर है.