×

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने अगले आईपीएल सत्र के लिए पवन नेगी को रिलीज किया

नेगी और इमरान ताहिर समेत पांच खिलाड़ियों को किया बाहर, दिल्ली से पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट टीम ने भी दस खिलाड़ियों को किया है रिलीज।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 18, 2016 7:09 PM IST

दिल्ली डेयरडेविल ने पवन नेगी को रिकॉर्ड 8.5 करोड़ में खरीदा था। © IANS
दिल्ली डेयरडेविल ने पवन नेगी को रिकॉर्ड 8.5 करोड़ में खरीदा था। © IANS

आईपीएल शुरू होने में भले ही अभी समय हो लेकिन ‘इंडिया के त्योहार’ की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। अभी तक खिलाड़ियों की नीलामी की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन पिछले काफी दिनों से खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने की खबरें काफी आ रही हैं। हाल ही में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम के अगले सत्र में न खेलने की खबर सामने आई थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम राइसिंग पुणे सुपरजाइंट्स से केविन पीटरसन और ईशांत शर्मा समेत दस खिलाड़ियों को रिलीज किया गया और अब दिल्ली डेयरडेविल ने भी अगले सत्र के लिए कुछ खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। ये भी पढ़ें:चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल और जो रूट के बीच हुई झड़प

डेयरडेविल टीम ने आईपीएल 2017 के लिए टीम से पवन नेगी समेत पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है। गौर करने की बात है कि इन्हीं पवन नेगी को दिल्ली ने पिछली बार 8.5 करोड़ के रिकॉर्ड बोली में खरीदा था। हालांकि नेगी ऐसा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जो उनकी इस कीमत को औचित्य साबित कर सके। घरेलू क्रिकेट में नेगी के शानदार प्रदर्शन के कारण दिल्ली ने उन्हें इतनी ऊंची कीमत में खरीदा था। इस बारें में पीटीआई से बात करते हुए दिल्ली टीम के एक अधिकारी ने कहा, ” हां, हमने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है और प्रदर्शन ही इसकी सबसे बड़ी वजह है।” नेगी के साथ साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर, ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज नाथन काल्टर-नाइल, मुंबई के अखिल हेरवाडेकर, ऑलराउंडर महिपाल लोमरॉर और दिल्ली रणजी टीम के पवन सूयल है। ये भी पढ़ें: 14 साल के टेस्ट करियर में पार्थिव पटेल ने नहीं लगाया एक भी शतक

TRENDING NOW

इस बार आईपीएल में कई बड़े नए चेहरे देखने को मिल सकते है। दिल्ली की टीम आईपीएल की सबस अनलकी टीम साबित हुई है। इस वजह से इस बार वह कोई गलती नहीं करना चाहते। इस सत्र में मोहम्मद शमी, जयंत यादव, करूण नायर और रिषभ पंत दिल्ली के लिए बड़े नाम साबित हो सकते हैं।