×

‘हिट एंड रन’ केस... ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस का ट्वीट हुआ वायरल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 25, 2024 10:39 PM IST

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सोमवार को खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया की टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम का मजाक उड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट भी चर्चा में है. दिल्ली पुलिस का यह मजेदार ट्वीट लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया…कैरेबियन में एक ‘हिट्स एंड रन्स’ मामले में 11 भारतीयों ने अरबों लोगों का दिल चुराया है. शुरुआती जांच में 19/11 का बदला लेने की मंशा सामने आई है. दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by DelhiPolice (@delhi.police_official)

TRENDING NOW

रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी

टीम इंडिया की इस जीत में रोहित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने विस्फोटक पारी खेली. रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा के पास शतक लगाने का मौका था, मगर वह चूक गए. रोहित ने 41 गेंद में 92 रन बनाए, जिसमें सात चौके और आठ छक्के शामिल थे. रोहित के अलावा सूर्य कुमार यादव ने 16 गेंद में 31 रन और शिवम दुबे ने 22 गेंद में 28 रन का योगदान दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन ही बना सकी.