×

दलीप ट्रॉफी: अभिमन्यु ईश्वरन की 153 रन की पारी के बूते इंडिया रेड को 114 रन की बढ़त

ईश्वरन ने अंकित कलसी (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 6, 2019 8:06 PM IST

बंगाल के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन दलीप ट्रॉफी के फाइनल में शुक्रवार को 153 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए अपना दावा मजबूत करने के साथ इंडिया रेड को इंडिया ग्रीन पर 114 रन की बड़ी बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।

पढ़ें: राशिद के ऑलराउंड प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंडिया रेड ने 116 ओवर में छह विकेट पर 345 रन बना लिए थे। इंडिया ग्रीन की टीम गुरुवार को 72.1 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई थी।

स्टंप के समय आदित्य सरवटे (30) और जयदेव उनादकट (10) बल्लेबाजी कर रहे थे।

इंडिया रेड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 175 रन से की। ईश्वरन ने 102 रन से आगे खेलते हुए अपने स्कोर में 51 रन और जोड़े। उन्होंने 300 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए।

ईश्वरन ने अंकित कलसी (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। युवा महिपाल लोमरोर (15) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और अंकित राजपूत (77 रन पर तीन विकेट) की गेंद पर आउट हो गए।

पढ़ें: इंडिया ए ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हरा 4-1 से जीती सीरीज

ईश्वरन पांचवे बल्लेबाज के तौर पर तनवीर उल हक का शिकार बने।

झारखंड के युवा विकेटकीपर इशान किशन इसके बाद अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। उन्होंने 56 गेंद की पारी में 39 रन बनाने के साथ अक्षय वाखरे के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।

TRENDING NOW

तीन विकेट लेने वाले राजपूत इंडिया ग्रीन के सबसे सफल गेंदबाज रहे।