×

इंडिया ए ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हरा 4-1 से जीती सीरीज

इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 6, 2019 6:23 PM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (91) और ओपनर शिखर धवन (51) की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी के बाद पेसर शार्दुल ठाकुर (9/3) की धारदार गेंदबाजी के बूते इंडिया ए ने 5वें वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 36 रन से हराकर 5 मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीत ली।

पढ़ें: स्मिथ टेस्ट में बेस्ट, विराट कोहली सभी प्रारूपों में बेहतर : शेन वॉर्न

इंडिया ए की ओर से रखे गए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की ए टीम 168 रन ही बना सकी। उसकी ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 43 गेंदों पर सबसे अधिक 59 रन की पारी खेली। काइल वेरेयने ने 44 रन का योगदान दिया।

इससे पहले आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ जिसके कारण ओवर में कटौती हुई और मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 204 रन बनाए।

इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कुल स्कोर में अभी दो रन जुड़ा था कि ओपनर प्रशांत चोपड़ा को ब्यूरन हेंड्रिक्स ने विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराकर इंडिया ए को शुरुआती झटका दिया। प्रशांत दो रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें: 2023 वनडे विश्व कप पर है जिम्बाब्वे का ध्यान: हैमिल्टन मसाकाद्जा

इसके बाद शिखर धवन (51) और सैमसन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। धवन अर्धशतक जड़ने के बाद अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें जॉर्ज लिंडे ने आउट किया। धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

TRENDING NOW

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 48 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के लगाए। शुभमन गिल 10 और शिवम दूबे खाता खोले बगैर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेंड्रिक्स और लिंडे ने दो-दो विकेट चटकाए।