×

इंडिया रेड के लिए दलीप ट्रॉफी फाइनल जीतने पर इशान किशन की निगाहें

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच आखिरी दो वनडे मुकाबलों में इशान किशन की जगह संजू सैमसन विकेटकीपिंग करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 3, 2019 6:22 PM IST

इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच बुधवार से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले दलीप ट्राफी फाइनल मुकाबले में लय में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें होंगी।

दिन-रात्रि प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस पांच दिवसीय मुकाबले में किशन इंडिया रेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भी होगा।

पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में फॉर्म वापस पाने उतरेंगे शिखर धवन

झारखंड का 21 साल का यह खिलाड़ी हाल के दिनों में लय में है। उन्होंने भारत ए के लिए खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन पर नजरें इसलिए भी होंगी क्योंकि आगमी व्यस्त सत्र को देखते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता रिषभ पंत के कार्यभार प्रबंधन को लेकर गंभीर है।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा रहे किशन को फाइनल मुकाबले के लिए इंडिया रेड टीम में शामिल किया गया है जिसकी कप्तानी गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल कर रहे है।

पढ़ें:- ICC Test Ranking: विराट कोहली को पछाड़ स्‍टीव स्मिथ फिर बने नंबर-1 बल्‍लेबाज

भारतीय टीम से बाहर हुए करुण नायर इंडिया रेड की मध्यक्रम को मजबूत करेंगे। नायर ने टूर्नामेंट एक शतक के अलावा 90 से ज्यादा के दो स्कोर बनाकर फाॅर्म में होने का संकेत दिया। राजस्थान के युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर और हिमाचल के अंकित कलसी ने भी टूर्नामेंट में शतक लगाये हैं।

पांचाल उम्मीद करेंगे उनके बल्लेबाज फाइनल में लय बरकरार रखे। आखिरी लीग मुकाबले में आवेश खान ने अर्धशतकीय पारी खेल इंडिया ग्रीन के खिलाफ टीम को पहली पारी में एक रन की बढ़त दिला कर तीन अंक हासिल करने में अहम योगदान दिया था। मध्यप्रदेश का 22 साल के इस तेज गेंदबाज ने इंडिया ब्लू के खिलाफ चार विकेट लिये थे।
जयदेव उनादकट, केरल के तेज गेंदबाज संदीप वाॅरियर और झारखंड के वरूण एरोन इस मुकाबले से राष्ट्रीय टीम के लिए दावा पेश करेंगे।

पढ़ें:- मिताली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इंडिया ग्रीन की कप्तानी विदर्भ के दो बार के रणजी चैम्पियन कप्तान फैज फजल करेंगे। अक्षत रेड्डी लय में है लेकिन टीम को दूसरे बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होगी।

TRENDING NOW

फाइनल के लिए बायें हाथ के स्पिनर मयंक मार्कंडेय को राहुल चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। अंकित राजपूत, तनवीर उल हक और ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे पर इंडिया रेड की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने की जिम्मेदारी होगी। टूर्नामेंट के दो मैच बारिश से प्रभावित हुए है और इस मुकाबले में भी इसकी भूमिका हो सकती है।