×

दलीप ट्रॉफी (फाइनल) : निखिल का शतक, इंडिया ब्लू ने बनाए 541 रन

इंडिया रेड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। वह इंडिया ब्लू के स्कोर से 514 रन पीछे है। उसके नौ विकेट शेष हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 5, 2018 10:24 PM IST

निखिल गंगटा (130) के शानदार शतक और तीन अन्य बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन बुधवार को इंडिया रेड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 541 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

इंडिया रेड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। वह इंडिया ब्लू के स्कोर से 514 रन पीछे है। उसके नौ विकेट शेष हैं।

दिन का खेल समाप्त होने तक संजय रामास्वामी 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नौ रन और बावंका संदीप 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान अभिनव मुकुंद ने 13 गेंदों पर एक चौके बदौलत सात रन का स्कोर किया। इंडिया ब्लू की ओर से धवल कुलकर्णी ने एक विकेट हासिल किया है।

इससे पहले, इंडिया ब्लू ने यहां एनपीआर कॉलेज ग्राउंड पर दूसरे दिन पांच विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम को दिन का पहला झटका रिकी भुई (60) के रूप में लगा। उन्होंने 160 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनका विकेट 284 के स्कोर पर गिरा।

भुई के आउट होने के बाद निखिल और स्वप्निल सिंह (69) ने सातवें विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की। स्वप्निल ने 117 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगाए। सौरभ कुमार ने 36, जयदेव उनादकट ने 24 और धवल कुलकर्णी ने नाबाद नौ रन बनाए।

TRENDING NOW

इंडिया रेड के लिए परवेज रसूल ने 150 गेंदों पर चार, मिहिर हिरवानी ने 190 रन पर तीन विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने 72 रन पर दो विकेट और इशान पोरेल ने 56 रन पर एक विकेट हासिल किया।