×

सुरेश रैना की कप्तानी में जलवा दिखाएंगे ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलेंगे

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Sep 18, 2017, 11:04 PM (IST)
Edited: Sep 18, 2017, 10:29 PM (IST)

ईशांत शर्मा और सुरेश रैना © AFP
ईशांत शर्मा और सुरेश रैना © AFP

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे। ईशांत से चयनकर्ताओं ने इंडिया ब्लू की टीम से खेलने को कहा है। मंगलवार से दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रैना की कप्तानी में ईशांत इंडिया ब्लू की तरफ से अपना जलवा दिखाएंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हां, ईशांत कानपुर पहुंच गए हैं। वो सुरेश रैना की कप्तानी में इंडिया ब्लू की तरफ से खेलेंगे। वो पिछले कुछ समय से कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और इसलिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इस दिलीप ट्रॉफी मैच में खेलने को कहा है।’’ इशांत पहली बार डे-नाइट मैच में गुलाबी गेंद से घरेलू मैच खेलेंगे।

साल 2007 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ईशांत ने भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेले हैं। ईशांत ने अब तक 77 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 218 विकेट अपने नाम किए हैं। इशांत का बेस्ट 74 रन देकर 7 विकेट रहा है। इसके अलावा उन्होंने मैच में 5 विकेट 7 बार और 10 विकेट 1 बार लिया है। वहीं ईशांत ने भारत की तरफ से अब तक 80 वनडे मैचों में 115 विकेट झटके हैं। वनडे में ईशांत का बेस्ट 34 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं 14 टी20 मैचों में ईशांत ने 8 विकेट लिए हैं। ये भी पढ़ें: टीम से बाहर होने के बाद युवराज सिंह ने नहीं मानी है ‘हार’, वापसी के लिए हो रहे हैं ‘तैयार’

TRENDING NOW

ईशांत शर्मा खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2014 से लेकर साल 2016 तक ईशांत ने सिर्फ 10 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। साल 2017 में ईशांत को कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिला और उन्होंने साल 2017 में 4 टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं।