×

टीम से बाहर होने के बाद युवराज सिंह ने नहीं मानी है 'हार', वापसी के लिए हो रहे हैं 'तैयार'

युवराज सिंह को खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - September 18, 2017 10:03 PM IST

युवराज सिंह © Getty Images
युवराज सिंह © Getty Images

भले ही युवराज सिंह को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया हो, भले ही चयनकर्ताओं ने युवराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में ना चुना हो, लेकिन अब युवराज सिंह ने हर हाल में टीम इंडिया में वापसी करने की ठान ली है। युवराज टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी तैयारी में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि यो-यो फिटनेस में फेल होने के कारण युवराज को टीम से बाहर कर दिया था। ये भी पढ़ें: अब कभी नहीं होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज!

अब युवराज ने यो यो टेस्ट में पास होना एक मिशन बना लिया है और उन्होंने ठान लिया है कि अब वो इस टेस्ट में किसी भी हाल में पास होकर टीम इंडिया में वापसी करके ही रहेंगे। आज तक से बातचीत के दौरान युवराज की मां शबनम सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि युवराज ने हथियार नहीं डाले हैं और वो यो यो टेस्ट पास करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

शबनम ने कहा, ”युवराज कड़ी तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने हार नहीं मानी है और वो हर हाल में वापसी करके रहेंगे। उनकी फिटनेस पहले से जयादा अच्छी हो गई है। टीम से बाहर होने के बाद युवराज को काफी बुरा लगा है लेकिन उन्होंने कहा है कि वो अब किसी भी हाल में टीम में वापसी करके ही रहेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि वो अपनी फिटनेस फिर से हासिल कर लेंगे।” जब शबनम से पूछा गया कि क्या युवराज संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। तो इसपर शबनम ने कहा, ”युवराज संन्यास कब लेंगे इसका फैसला सिर्फ युवराज ही लेंगे। जब उन्हें संन्यास लेना होगा तो वो ले लेंगे।”

TRENDING NOW

आपको बता दें कि युवराज ने अपने करियर में अब तक 304 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान युवराज ने 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं। युवराज के बल्ले से 14 शतक, 52 अर्धशतक निकले हैं। युवराज ने साल 2013 के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। इस दौरान साल 2017 में युवराज के बल्ले से 11 मैचों में 41.33 की औसत से 372 रन निकले हैं। साल 2017 में युवराज ने 1 शतक, 1 अर्धशतक लगाया है। हाल ही में युवराज को खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था।