×

'रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी के लिए किसी अन्‍य से ज्‍यादा मैं खुदपर हैरान हूं'

इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मार्गन ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में 17 छक्‍के लगाए, जो वनडे में रिकॉर्ड है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 19, 2019 10:54 AM IST

अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान इंग्‍लैंड ने 150 रन से बड़ी जीत दर्ज की तो इसमें कप्‍तान इयोन मोर्गन ने बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान उन्‍होंने एक वनडे मैच में सर्वाधिक छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। मैच के बाद उन्‍होंने क्रिकेट कंट्री से बातचीत के दौरान कहा कि किसी अन्‍य के मुकाबले इस रिकॉर्ड को बनाने से मैं खुद ज्‍यादा आश्‍चर्यचकित हूं।

पढ़ें:- मोर्गन ने विश्व कप में रचा इतिहास, पारी में जमाए रिकॉर्ड 17 छक्के

बेहद मजाकिया लहजे में मोर्गन ने कहा, “हमारे चेंजिंग रूम में मेरे शतक को सबसे धीमा शतक माना जा रहा है। मुझे लगता है कि इसके लिए चेंजिंग रूम में मैं अपने साथियों का निशाना बन गया। टीम के सभी सदस्‍य बस इसी बारे में बात कर रहे थे।”

इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह से मैं बल्‍लेबाजी कर सकता हूं। छक्‍कों का रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए अजीब सी बात है। जैसे-जैसे मेरी पारी आगे बढ़ती गई ये रिकॉर्ड बन गया। मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा कभी मैं कुछ कर पाऊंगा।

पढ़ें:- इस देश ने भारत ने टी20 लीग कराने के लिए बीसीसीआई से की मांग

पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक मोर्गन ने 83.75 की औसत और 112.04 की स्‍ट्रइकरेट से रन बनाए हैं। इस दौरान 18 पारियों में उन्‍होंने दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए। मोर्गन ने आगे कहा, “सच कहूं तो पिछले चार साल मेरे करियर का बेहतरीन समय रहा है, लेकिन उसमें कभी भी 50 से 60 गेंद पर शतक शामिल नहीं था। मिडलसेक्‍स के लिए खेलते हुए मैंने 55-56 गेंद पर एक शतक जरूर लगाया था। मुझे लगा मैं ऐसा कर सकता हूं।”

TRENDING NOW