×

ICC विश्व कप: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय टीम के खिलाफ पहला सेमीफाइनल जीतकर न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 11, 2019 10:09 PM IST

Australia vs England, 2nd Semi-Final | England won by 8 wkts vs Aus | Target 224 runs live cricket score |

आईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल आज क्रिकेट इतिहास के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंदियों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ये बीच खेला जाएगा। मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।

लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन से हारने के बाद इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में जबरदस्त वापसी करना चाहेगी। मैच के दो दिन पहले से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बयानबाजी और माइंड गेम का सिलसिला शुरू हो गया है।

पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराकर न्यूजीलैंड टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। आज का मुकाबला ये जानने के लिए होगा कि कीवी टीम विश्व कप फाइनल में पिछले साल के विजेता से भिड़ेगी या फिर मेजबान टीम से।


मैच- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा विश्व कप सेमीफाइनल मैच

कहां खेला जाएगा मैच- एजबेस्टन, बर्मिंघम

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार ऐप


ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेन्डोर्फ, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, नाथन कूल्टर- नाइल, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, टॉम कर्रन, जेम्स विंस, मोइन अली, लियाम डॉसन

TRENDING NOW