×

ENG vs NZ: तीसरे दिन से धमाका शुरु, डेरिल मिशेल ने जड़ा सैकड़ा, ब्रॉड ने बरपाया कहर

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तीसरे दिन न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (Daryl Micthell) ने मेजबान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 188 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 4, 2022 5:17 PM IST

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का आगाज होने के साथ ही न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (Daryl Micthell) ने शानदार शतक जड़ दिया। डेरिल ने 188 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनका ये शतक ऐसे समय आया जब कीवी टीम पर संकट मंडरा रहा था और टीम ने महज 56 रन के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद मिशेल ने टॉम ब्लंडेल के साथ मिलकर 195 रनों की साझेदारी की।

डेरिल मिशेल के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 102 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में मिशेल 108 रनों के स्कोर पर आउट हुए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका शिकार किया।

न्यूजीलैंड की ओर से जहां डेरिल मिशेल ने कमाल किया तो वहीं, मेजबान इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहर बरपाया। ब्रॉड ने 84वें ओवर में 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। हालांकि इन 3 विकटों में से 2 में ब्रॉड का योगदान रहा। ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रॉड ने मिशेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर अगली ही गेंद पर कॉलिन डी ग्रेंडहोम रन आउट हो गए। ओवर की 5वीं गेंद पर दिग्गज ब्रॉड ने काइल जैमीसन को बोल्ड करते हुए इंग्लैंड को 7वीं सफलता दिलाई।

न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 10 विकेट खोकर 285 रन बनाए और इस तरह मेजबान इंग्लैंड 276 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और पोट्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

TRENDING NOW