×

आखिर क्यों जो रूट ने जैक कैलिस की बल्लेबाजी की तुलना इस गेंदबाज से कर डाली?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया. उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर जो रूट ने बड़ी बात कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 30, 2024 5:18 PM IST

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स में जारी है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 427 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से निचले क्रम में गस एटकिंसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. एटकिंसन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर जो रूट ने उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से कर डाली.

जो रूट ने पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद गस एटकिंसन की जमकर तारीफ की. रूट गस की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए.

रूट ने जमकर की एटकिंसन की तारीफ

जो रूट ने पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘यह अच्छा था. दूसरे छोर पर गस को बल्लेबाजी करते देखना क्यों खास था मैं बताता हूं. दूसरे छोर पर जब मैंने उन्हें सीधे शॉट लगाते देखा तो वह अविश्वनीय था. वह काफी शानदार शॉट थे. दूसरे छोर से यह जैक कैलिस जैसे किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी करते देखने जैसा था.’

गस एटकिंसन ने जड़ी शानदार सेंचुरी

आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में गस एटकिंसन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने शानदार प्रदर्शन किया. एटकिंसने ने पहली पारी में 115 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली. एटकिंसन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली.

TRENDING NOW

गस एटकिंसन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के चौथे बल्लेबाज बन गए गए. जिन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट शतक लगाया है. भारत के लिए यह कारनामा पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजित अगरकर ने किया था. अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002 में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी.