×

माइकल वॉन को भरोसा एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिलेगी जीत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि उनके देश की टीम आगामी एशेज सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - May 16, 2019 2:42 PM IST

शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों सभी फॉर्मेट में काफी मजबूत नजर आ रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि उनके देश की टीम आगामी एशेज सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले सप्ताह ही इस सीजन में ड्यूक गेंद इस्तेमाल नहीं करने और फिर पिछले साल या फिर 2017 वाली गेंद के साथ लौटने का फैसला किया है, जिसमें अधिक तेजी थी।

पढ़ें:- ICC विश्व कप और एशेज सीरीज जीतना सपना- जॉनी बेयरस्टो

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने वॉन के हवाले से लिखा, “अब इंग्लैंड एशेज सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन अब और तब में काफी समय है क्योंकि आप यह नहीं जानते हैं कि दोनों टीमों में से कौन खिलाड़ी फिट रहेगा।”

वॉन ने कहा कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लौटने से ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण काफी मजबूत हुआ है, लेकिन गेंद का बदलाव मेहमान टीम के लिए मुसीबत बन सकता है।

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह गेंद (इंग्लैंड) टीम के लिए एक बहुत बड़ी बात थी। इस साल ड्यूक गेंद का उपयोग नहीं है क्योंकि यह काउंटी क्रिकेट में स्विंग नहीं हो रहा है। अगर इसमें गति और स्पिन कम होती है तो शायद इससे ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिलती है।”

अपनी कप्तानी में 2005 में इंग्लैंड को एशेज सीरीज जीताने वाले वॉन ने कहा कि पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिंसन जैसे तेज गेंदबाजों के होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खतरनाक हो सकती है।

TRENDING NOW

पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मैच एक अगस्त से शुरू होगा।