This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में केवल एक स्पिनर को उतारने पर भड़के पूर्व कप्तान माइकल वॉन
भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम मात्र 112 रन पर ऑलआउट हो गई।
Written by India.com Staff
Last Published on - February 24, 2021 7:22 PM IST

भारत के खिलाफ मोटेरा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम को 112 रन पर समेटा। डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की ओर से जैक क्राउली के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने टिककर बल्लेबाजी नहीं की।
टीम इंडिया के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल दर्ज किया। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ऐसी धारण है कि पिंक बॉल तेज गेंदबाजों के लिए खास मददगार होती है लेकिन मोटेरा स्टेडियम कि पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड टीम तीसरे टेस्ट मैच में केवल एक स्पिनर- जैक लीच के साथ उतरी है। जिस वजह से पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की है। वॉन ने ट्वीट किया, “आपने स्पिन गेंदबाजों को क्यों हटाया??”
Why would you take off your spinners ??? #JustSaying #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 24, 2021
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन की आलोचना करते हुए वॉन ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए चयन ऐसे किया है जैसे प्रीमियर लीग टीमें एफए कप राउंड के शुरुआती चरणों में करती हैं … वो भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ।”
England have treated selection for this series like premier league teams treat the early stages of the FA Cup rounds … #INDvENG Against the best team in the world !!!!!!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 24, 2021
पूर्व क्रिकेटर ने चयन के साथ साथ इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की भी आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, “इंग्लैंड टीम वो गेंदे भी नहीं खेल पा रही है जो स्पिन नहीं हुई…. मेरे ख्याल से दूसरे टेस्ट मैच के घाव दिख रहे हैं……इंग्लैंड के पास इन हालातों में खेलने काबिल बल्लेबाज नहीं हैं।”
It’s the non spinning deliveries that England haven’t been able to play … Scars from the 2nd Test me thinks … England just don’t have enough skilled players in these conditions … #INDvENG
TRENDING NOW
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 24, 2021