×

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए कोच द्रविड़ ने कसी कमर, कहा- हम जान लगा देंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मूल रुप से पिछले साल खेला जाना था लेकिन कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 20, 2022 3:54 PM IST

साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की T20I सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को अब इंग्लैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है। इस मैच के लिए जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ी कुछ दिन पहले हील लंदन पहुंच चुके गए थे। वहीं, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर T20I सीरीज के खत्म होने के एक दिन बाद ही यूके के लिए रवाना हो गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला ये एकमात्र टेस्ट मूल रुप से पिछले साल खेला जाना था लेकिन कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा। 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारत के लिए मेजबान इंग्लैंड का घर में सामना करना आसान नहीं होगा।

राहुल द्रविड़ ने कहा, “यह एकमात्र टेस्ट नहीं है बल्कि इस मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप के अंक भी जुड़े हैं। पिछले साल जिन खिलाड़ियों ने भारत को सीरीज में बढ़त दिलाई थी, वे इसको जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगे। इंग्लैंड की टीम इस वक्त काफी अच्छा खेल रही है और हमें सावधान रहना होगा।

इंग्लैंन ने पिछले कुछ महींनों में शानदार खेल दिखाया है और नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में टीम आक्रामक मानसिकता के साथ खेल रही है। न्यूजीलैंड के साथ जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है।

कोच ने कहा, “जब हम पिछले साल इंग्लैंड से खेले थे तो परिस्थितियां कुछ अलग थीं। वे न्यूजीलैंड से हार कर आ रहे थे। लेकिन इस बार वे कीवी टीम को हराकर आ रहे हैं। लेकिन हमारी टीम भी काफी मजबूत है। मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना, खेलना और उसके लिए कोचिंग देना काफी पसंद है और मैं एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहा हूं।”

TRENDING NOW

द्रविड़ ने कहा, “इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलना हमेशा ही एक शानदार अनुभव होता है। यहां दर्शक कमाल के होते हैं। जब भी आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो शानदार दर्शकों की मौजूदगी का अहसास होता है। और इस समय इंग्लैंड की टीम कमाल का क्रिकेट खेल रही है।”