Ashley Giles (Getty Images)इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज एशले जाइल्स का मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल विश्व कप और एशेज का खिताब जीतने में सफल हो सकती है। जाइल्स को हाल में इंग्लैंड क्रिकेट का निदेशक नियुक्त किया गया है। जाइल्स ने पिछले महीने पूर्व सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस की जगह ली थी। स्ट्रॉस ने पत्नी को कैंसर की बीमारी के कारण अपना पद छोड़ा है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हो सकते हैं हार्दिक पांड्या और के एल राहुल
बीबीसी ने जाइल्स के हवाले से बताया, “मुझे विश्वास है कि हम विश्व कप और एशेज जीत सकते हैं। लंबे समय के बाद इस साल हमारे पास सबसे अच्छा मौका है। मैं समझता हूं कि पहले विश्व कप के समय हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही होती थीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।” जाइल्स ने इंग्लैंड की ओर से 54 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 143 और वनडे में 55 विकेट अपन नाम किए थे।
ये भी पढ़ें: हरभजन ने क्रिकेटरों की छवि बिगाड़ने के लिए पांड्या और राहुल को लताड़ा
इंग्लैंड इस साल विश्व कप की मेजबानी करेगा। जबकि प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी इंग्लैंड में खेली जाएगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की गई एशेज 2017-18 सीरीज में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।
(एजेंसी)