×

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची इंग्लैंड की टेस्ट टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर से पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2021 1:40 PM IST

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटरों का पहला हिस्सा शनिवार सुबह ब्रिसबेन पहुंच गया जो गोल्ड कोस्ट के एक आलीशान रिसॉर्ट में 14 दिन क्वारेंटीन में रहेगा।

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कड़े क्वारेंटीन में रहना होगा लेकिन उन्हें अभ्यास की अनुमति दे दी गई है। वो रिसॉर्ट की सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टी20 विश्व कप से लौटने के बाद इसी रिसॉर्ट में क्वारेंटीन में रहेंगे। जॉनी बेयरस्टॉ और जॉस बटलर समेत इंग्लैंड की टी20 टीम के सदस्य भी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पहुंचेंगे।

शनिवार को यहां पहुंचने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों में कप्तान जो रूट (Joe Root), ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) और स्पिन गेंदबाज जैक लीच तथा डोम बेस शामिल हैं ।

रूट ने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 2-1 से सीरीज जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

TRENDING NOW

मंगलवार को एक कांफ्रेंस में रूट कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से भारत गया और अपनी (ऑस्ट्रेलिया की) पिछली घरेलू सीरीज में वहां खेला था, उससे हम आत्मविश्वास ले सकते हैं। उन्होंने उन्हें अपने तरीके से लिया, वो अपनी ताकत पर खेले, लेकिन उन्होंने किसी भी स्तर पर पीछे कदम नहीं उठाया।”