×

इंग्लैंड के खिलाफ विंडीज की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में इस तेज गेंदबाज की हुई वापसी

इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गैब्रियल रिजर्व में थे लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 3, 2020 11:18 AM IST

जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर गई है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 8 जुलाई से होगा। विंडीज ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें हाल में चोट से उबरकर अनुभवी तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने वापसी की है।

कार्लोस ब्रेथवेट बोले-नस्लवाद से लड़ने के लिए कानून में बदलाव जरूरी

इंग्लैंड पहुंची वेस्टइंडीज टीम में गैब्रियल रिजर्व में थे लेकिन फिटनेस और अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया। अब वह मजबूत तेज आक्रमण का हिस्सा है जिसमें कप्तान जैसन होल्डर, केमार रोच, चेमार होल्डर, अलजारी जोसेफ और रेमन रीफर शामिल हैं।

पिछले 70 सालों में केवल द्रविड़ पहुंच पाए हैं वीक्स के रिकार्ड के करीब

वेस्टइंडीज के चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा ,‘मुझे खुशी है कि शेनन टेस्ट टीम में हैं । उनके पास अनुभव और कौशल दोनों है ।’इस श्रृंखला से कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम :

TRENDING NOW

जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनेर, क्रेग ब्रेथवेट, शामार ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डोरिच, शेनन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाइ होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।