×

टेस्ट के लिए उपयुक्त नहीं है जयंत की गेंदबाजी: इरापल्ली प्रसन्ना

इरापल्ली प्रसन्ना ने जयंत यादव को लिमिटेड ओवर क्रिकेट का गेंदबाज बताते हुए कहा कि उनमें लंबे स्पेल डालने की क्षमता नहीं है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 30, 2016 11:16 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जयंत यादव की गेंदबाजी को टेस्ट के उपयुक्त नहीं मानते हैं इरापल्ली प्रसन्ना © IANS
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जयंत यादव की गेंदबाजी को टेस्ट के उपयुक्त नहीं मानते हैं इरापल्ली प्रसन्ना © IANS

भारत के स्पिन लेजेंड इरापल्ली प्रसन्ना ने जयंत यादव की गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व स्पिनर का मानना है कि जयंत की गेंदबाजी टेस्ट क्रिकेट के लिए सूट नहीं करती है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले जयंत ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। कई समीक्षक उनको भारतीय क्रिकेट का भविष्य बता रहे हैं ऐसे में प्रसन्ना का यह कमेंट चौंकाने वाला है। प्रसन्ना ने जयंत के बारे में कहा कि अगर आप मुझसे जयंत के बारे में पूछोगे तो मैं नहीं मानता हूं कि वह लंबे स्पेल करने में सक्षम हैं। वह टी20 और वनडे क्रिकेट में एक उपयोगी बल्लेबाज हैं और वह छोटे प्रारूप में 4 अच्छे ओवर डाल सकते हैं। वह साबित कर चुके हैं कि क्रिकेट के लंबे प्रारूप में वह स्ट्राइक गेंदबाज नहीं हैं।

जयंत ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्हें अमित मिश्रा के खराब प्रदर्शन के बाद मौका दिया गया। जयंत ने इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 62 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी चटकाए। जयंत ने इस सीरीज में अपना पहला टेस्ट शतक भी जमाया। पूर्व दिग्गज स्पिनर ने रविचन्द्रन अश्विन के बारे में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन हमारे बेस्ट स्ट्राइक गेंदबाज हैं। मौजूदा समय में वह पूरे विश्व में सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। [Also Read: साल 2016 में वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज]

प्रसन्ना ने अश्विन को ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट कराने की सलाह भी दी है। प्रसन्ना ने कहा कि अश्विन जब तक बल्लेबाज को आगे निकल कर ड्राइव करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे उनके लिए मुश्किल होगी। उनके पास एक लेग ब्रेक है जिसे वह काफी प्रभावी मानते हैं। लेकिन उनको देखकर बल्लेबाज आसानी से जान लेंगे कि वह इस खास गेंद को डालने वाले हैं। उनके एक्शन को देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि अश्विन वह गेंद डालने जा रहे हैं। [Also Read: साल 2016 की सबसे विस्फोटक पारियां]

TRENDING NOW

प्रसन्ना ने रवीन्द्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि अब जडेजा उस स्टेज पर आ चुके हैं जहां वह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ सकते हैं और मैच जीताने वाले स्ट्राइक गेंदबाज बन सकते हैं।