×

VIDEO: हवा में उड़े और एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, 40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने किया हैरान

टेक्सास सुपरकिंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाए, एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 14, 2025 1:11 PM IST

Faf du plessis Catch Video: मेजर लीग क्रिकेटर 2025 की शुक्रवार को शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में कोरी एंडरसन की कप्तानी वाली सैन फ़्रासिस्‍को यूनिकॉर्नंस ने फिन एलन (51 बॉल में 151 रन) की तूफानी पारी से ग्लेन मैक्सवेल की टीम वॉशिंगटन फ़्रीडम के खिलाफ 123 रन से बड़ी जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में फाफ डु प्लेसिस की टीम ने टेक्सास सुपरकिंग्स ने रोमांचक मुकाबले में निकोलस पूरन की टीम एमआई न्यूयॉर्क को तीन रन से हराया. फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ए़डम मिल्ने की गेंद पर एमआई न्यूयॉर्क की टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने लेंथ बॉल पर तेजी से प्रहार किया. गेंद हवा में गई, मगर मिड ऑफ से काफी दूर थी. फाफ डु प्लेसिस ने इस कैच को लपकने के लिए हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से इस कैच को लपककर सभी को हैरान कर दिया.

टेक्सास सुपरकिंग्स की जीत से शुरुआत

टेक्सास सुपरकिंग्स ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में टेक्सास सुपरकिंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाए. डेवॉन कोनवे ने 44 गेंद में 65 रन और केल्विन सैवेज ने 34 गेंद में 53 रन की नाबाद पारी खेली. एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन ही बना सकी.

आखिरी ओवर में एमआई न्यूयॉर्क की टीम को नौ रन बनाने थे, एमआई न्यूयॉर्क की टीम डेरेल मिचेल के ओवर में सिर्फ पांच रन ही बना सकी. मोनाक पटेल ने 44 गेंद में सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 21 बॉल में 38 रन और कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंद में 32 रन की पारी खेली. कप्तान निकोलस पूरन सिर्फ छह रन बना सके, वहीं डि कॉक ने 08 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

एमआई न्यूयॉर्क की टीम के तीन बल्लेबाज आखिरी के ओवरों में रन आउट हुए जो टीम की हार की वजह बनी. टेक्सास सुपरकिंग्स के लिए एडम मिल्ने ने तीन विकेट चटकाए.