×

AFG vs AUS: बाल्टी और स्पंज से सुखा रहे मैदान, पाकिस्तान की बदइंतजामी पर जमकर भड़के फैंस

बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला रद्द होने के बाद फैंस पाकिस्तान की बदइंतजामी पर भड़क गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 1, 2025 6:08 AM IST

Fans Angry on Pakitan Arrangements for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला गया है. हालांकि बारिश ने इस मैच में अपनी दखल दी जिसकी वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में बारिश आई हालांकि कुछ देर के बाद बारिश बंद भी हो गई. लेकिन लाहौर में हो रहे इस मुकाबले को दोबारा शुरू करने की तैयारी अच्छी नहीं थी. आउटफील्ड में काफी पानी जमा होने के वजह से मैच शुरू नहीं हो सका.

कम इंतजाम के कारण नहीं सूखा मैदान

लाहौर में बारिश के बाद जब मैदान सूखाने की कवायद शुरू हुई तो पाकिस्तान बोर्ड द्वारा किए गए बदइंतजामों के पोल खुल गए. पाकिस्तान कई समय से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. उसका दावा था कि यहां वर्ल्ड क्लास व्यवस्थाएं दी जाएंगी हालांकि बारिश ने सभी इंतजामों के पोल खोल दी है.

मैदान को सूखाने के लिए स्टेडियम में तैनात लोग बाल्टी और स्पंज के जरिए आउट फील्ड से पानी को हटाने का प्रयास करते हुए नजर आए. मैदान पर सिर्फ एक सुपरसॉपर था जिसकी वजह से बारिश का पानी नहीं हटाया सका. अफगानिस्तान के कप्तान और स्क्वॉड के कई खिलाड़ी भी मैदान पर जमे बारिश के पानी को हाथ में लेकर दिखा रहे थे कि स्थिति कितनी खराब है. मुकाबला रद्द होने से अफगानिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की बदइंतजामी को देख फैंस काफी भड़के हुए हैं. फैंस आईसीसी से डिमांड कर रहे हैं कि अब आगे गलती से भी पाकिस्तान को किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं दी जाए.

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान पर भड़के फैंस