×

Fire in Eden Gardens: ईडन गार्डन में लगी आग, फिर उठे तमाम सवाल

ईडन गार्डंस के ड्रेसिंग रूम में बुधवार रात आग लग गई हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे स्टेडियम की सुरक्षा और संसाधनों पर सवाल उठ गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 10, 2023 11:59 AM IST

कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बुधवार रात आग लग गई. स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में लगी इस आग से नुकसान हुआ है. वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर स्टेडियम में काम चल रहा है. उसी दौरान यहां पर आग लगी. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है.

वहां काम कर रहे लोगों ने सबसे पहले इस आग को नोटिस किया. दमकल विभाग को फौरन इस बारे में बताया गया. उन्होंने दो गाड़ियों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया.

खबर है कि आग सबसे पहले ड्रेसिंग रूम की फॉल्स सीलिंग में लगी. यहां क्रिकेटर्स का सामान रखा जाता है. हालांकि ड्रेसिंग रूम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन वहां रखा खिलाड़ियों का सामान जल गया. खबर के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. वर्ल्ड कप की शुरुआत में सिर्फ दो महीने बचे हैं. ऐसे में एक बार फिर ईडन गार्डंस की सुरक्षा और संसाधनों पर सवाल उठ गए हैं.

TRENDING NOW

अचानक लगी इस आग के मामले की जांच की जा रही है. वर्ल्ड कप काफी करीब आ गया है. और इसी वजह से रेनोवेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है. काम खत्म करने की डेडलाइन 15 सितंबर है. इस बीच आईसीसी के अधिकारियों ने हाल ही में ईडन गार्डंस की जांच की थी और वे काम से संतुष्ट नजर आए थे. वे अगले महीने एक बार फिर कोलकाता आएंगे. हालांकि इस हालिया घटना का असर पूरी प्रक्रिया पर पड़ने का खतरा है.