×

टी नटराजन ने कहा- देश के लिए जीती पहली सीरीज बेहद खास, हमेशा याद रहेगी

नटराजन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दो मैचों में अब तक 5 विकेट हासिल किए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2020 9:54 AM IST

सेलम के छोटे से गांव इंडियन प्रीमियर लीग और फिर राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय करने वाले यॉर्कर किंग टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली जीत को खास और यादगार बताया है क्योंकि देश के लिए ये उनकी पहली सीरीज जीत है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली जीत में नटराजन की भूमिका अहम रही। 29 साल के तेज गेंदबाज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। भारत ने सिडनी में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

नटराजन ने ट्वीट किया, ‘‘ये मेरी अपने देश के लिये श्रृंखला में पहली जीत है। यादगार और खास।’’

नटराजन ने डार्सी शॉर्ट और मोइसिस हेनरिक्स के विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उन्हें भारत के लिये इस दौरे की खोज बताया।

मैकग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ‘‘मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं। वे निश्चित तौर पर भारत के लिए इस दौरे की खोज है। उम्मीद है कि वो अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।’’

TRENDING NOW

नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी तीन विकेट लिये थे जिसे भारत ने 11 रन से जीता था। उन्होंने तीसरे वनडे में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, दो विकेट लिये तथा भारत की 13 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्हें पीठ दर्द से परेशान नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया था।