×

14 रन से चुके रोहित, पहली बार आईपीएल में 300 रन भी नहीं बना पाए मुंबई के कप्‍तान

मुंबई इंडियंस 14 में से केवल छह मैच जीतने के साथ प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - May 20, 2018 10:54 PM IST

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के हाथों आखिरी मैच में हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2018 का सफर अब खत्‍म हो गया है। प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने चकनाचूर कर दिया। दिल्‍ली ने जीत के लिए 175 का टार्गेट दिया। जवाब में मुंबई आखिरी ओवर में 11 रन बाकी रहते ही ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने 14 मुकाबलों में से छह में जीत दर्ज की। सीजन की शुरुआत अच्‍छी नहीं होने के बावजूद रोहित शर्मा की टीम ने आईपीएल के दूसरे हाफ में अच्‍छा कमबैक किया। हालांकि अंत में वो प्‍लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-twitteris-slams-prithvi-shaw-for-silly-runout-714151″][/link-to-post]

पहली बार 300 रन भी नहीं बना पाए रोहित

रोहित शर्मा ने आईपीएल के सभी 11 सीजन खेले हैं। हर बार उनका प्रदर्शन अच्‍छा रहा है। भले ही उनकी टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहा हो, लेकिन रोहित शर्मा ने हर सीजन में कम से कम 300 रन तो बनाए हैं। इस आईपीएल में रोहित शर्मा ने अपने सभी 14 मैचों में मिलाकर 286 रन बनाए हैं। आईपीएल इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने में रोहित 14 रन से चुक गए।

रोहित चले तो टीम को मिली जीत

TRENDING NOW

इस सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्‍होंने 14 मैचों में महज 286 रन बनाए। हालांकि रोहित जिस मैच में चले उस मुकाबले में मुंबई की टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। रोहित के फेल होने पर बाकी खिलाड़ी मैच नहीं जिता पाए। आकड़े बताते हैं कि जिन छह मैचों में मुंबई ने जीत दर्ज की उनमें रोहित ने 56.75 की औसत से 227 रन बनाए। मुंबई को 14 में से आठ मैचों में हार मिली। इन मैचों में रोहित ने 7.37 की औसत से महज 59 रन बनाए।