तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पर लगे एक मैच के बैन के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। स्क्वाड के रिलीज किए गए ड्वाइन प्रीटोरियस, बेयूर हेंड्रिक्स, एंडिल फेहलुकवायो, रूडी सेकंड, कीगन पीटरसन न्यू वांडरर्स स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम में लौटे हैं।
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद मेजबान टीम को दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका टीम की स्थिति कमजोर है। ऐसे में प्रमुख तेज गेंदबाज रबाडा पर बैन लगने के बाद प्रोटियाज टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका टीम पोर्ट एलिजाबेथ में हार जाती है तो चौथे टेस्ट की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
स्क्वाड में लौटे पांचों खिलाड़ियों में से बावुमा के चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के आसान सबसे ज्यादा है। चोट से उबरे इस बल्लेबाज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में लायंस टीम की ओर से डॉलफिन्स के खिालफ 180 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी मैच में हैंड्रिक्स ने तीन विकेट चटकाए थे।
राहुल के बतौर विकेटकीपर खेलने से टीम को मिलता है बेहतर संतुलन: विराट कोहली
आखिरी टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड: डीन एल्गर, पीटर मलान, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डेर डूसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नान फिलेंडर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, डेन पैटरसन, ड्वाइन प्रीटोरियस, बेयूर हेंड्रिक्स, एंडिल फेहलुकवायो, रूडी सेकंड, कीगन पीटरसन
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 24 से 28 जनवरी तक जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।