×

Florida Weather Live Updates: USA vs IRE मैच बारिश में धुला, अब भारत-कनाडा के मैच पर संकट

T20 वर्ल्ड कप 2024 में फ्लोरिडा की बारिश ने नया रोमांच पैदा कर दिया है. लॉडरहिल में 3 मैच खेले जाने हैं जिसमें से 2 मैच क्वालिफिकेशन के लिहाज से काफी अहम हैं.

T20 WC
PIC- @crickymat77

T20 वर्ल्ड कप 2024 के 3 अहम मुकाबलें फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने हैं लेकिन भारी बारिश से इन मैचों पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. फ्लोरिडा में लगातार बारिश हो रही है जिससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और सरकार ने स्टेट इमरजेंसी का घोषणा कर दी है. फ्लोरिडा में आज USA बनाम आयरलैंड का मुकाबला खेला जाना है जो अगर बारिश में धुला तो पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी. वहीं, भारतीय टीम यहां 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी.

बारिश के कारण आयरलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पहली बार T20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे अमेरिका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया. वहीं, पाकिस्तान सुपर-8 की दौड़ से बाहर हुआ.

Florida Weather Updates: टॉस में देरी

अमेरिका और आयरलैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप ग्रुप ए के अहम मैच में आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है. पाकिस्तान इस मैच पर नजर रख रहा है क्योंकि अमेरिका की हार उसे सुपर आठ चरण में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखेगी. इस मैच में अगर अमेरिका हार जाता है तो पाकिस्तान अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीतकर सुपर आठ में पहुंचने की कोशिश करेगा.

Florida Weather Updates: USA vs IRE मैच के टॉस में देरी

Florida Weather Updates: मैदान काफी गीला

Florida Weather Updates: आसमान फिलहाल थोड़ा साफ

Florida Weather Updates: फ्लोरिडा में बारिश से इन मैचों पर संकट

लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेले जाने वाले मुकाबले

  • 14 जून- संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम आयरलैंड, 30वां मैच
  • 15 जून- भारत बनाम कनाडा, 33वां मैच
  • 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, 36वां मैच
Florida Weather Live: बारिश करेगी पाकिस्तान क किस्मत का फैसला

अगर आज का मैच बारिश में धुलता है तो पाकिस्तान टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. ग्रुप-ए में भारत टॉप पर है जबकि मेजबान अमेरिका दूसरे पायदान पर है. मैच रद्द हुआ तो अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा जिससे मेजबान टीम के 5 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 में पहुंच जाएगा.

Florida Weather Live: लॉडरहिल में बारिश जारी

Florida Weather Live: लॉडरहिल में भारी बारिश से USA vs IRE मैच पर बड़ा संकट

फ्लोरिडा में 13 जून को भारी बारिश के चलते स्टेट इमरजेंसी का अलर्ट जारी किया गया जिससे अब लॉडरहिल में T20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच खेले जाने की संभावना बहुत कम है.

trending this week